स्‍कूल कैंटीन से जंकफूड की बढ़ेगी दूरी

स्‍कूलों की कैंटीन में जल्‍द ही जंकफूड और फैट की ज्यादा मात्रा वाले पेय बच्‍चों की पहुंच से दूर हो जाएंगे. केंद्र सरकार जंकफूड को कैंटीन से दूर करने के लिए एक नीति बना रही है, जिसे और मजबूत बनाने के लिए न्यायमित्र संयत लोढ़ा ने 80 फीसदी ग्रीनफूड मुहैया कराने का सुझाव दिया है.

Advertisement
junk food in school canteen junk food in school canteen

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

स्‍कूलों की कैंटीन में जल्‍द ही जंकफूड और फैट की ज्यादा मात्रा वाले पेय बच्‍चों की पहुंच से दूर हो जाएंगे. केंद्र सरकार जंकफूड को कैंटीन से दूर करने के लिए एक नीति बना रही है, जिसे और मजबूत बनाने के लिए न्यायमित्र संयत लोढ़ा ने 80 फीसदी ग्रीनफूड मुहैया कराने का सुझाव दिया है.

न्‍यायमित्र ने हाईकोर्ट से स्‍कूल कैंटीन में रेड फूड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है. न्‍यायमित्र ने केंद्र सरकार की उस नीति का विरोध भी किया है जिसके तहत कैंटीन में जंकफूड और वसायुक्‍त पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक के बजाए बच्‍चों में पौष्टिक आहार खाने की वकालत की गई है.

Advertisement

न्‍याय मित्र ने हाईकोर्ट को सुझाव दिया है कि स्‍कूल से 100 मीटर की दूरी तक जंकफूड की बिक्री पर प्रतिबंध हो. केंद्र के बनाए नियमानुसार यह दूरी 50 मीटर तय की गई है.

अगस्‍त 2013 में केंद्र सरकार ने स्‍कूल कैंटीन में जंकफूड के बजाए बच्‍चों में पौष्टिक आहार खाने की वकालत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement