फुर्र हुए मैगी के अच्छे दिन, जमकर हंसाएंगे ये 'मैगी जोक्स'

दो मिनट में बनकर तैयार होने वाली मैगी का बुरा वक्त आ गया है. कई राज्यों की सरकार ने मैगी पर बैन लगा दिया है. मैगी पर बैन के साथ ही सोशल मीडिया, वॉट्स एप पर मैगी पर बने जोक्स शेयर होने लगे हैं. आगे आप भी पढ़िए मैगी पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

दो मिनट में बनकर तैयार होने वाली मैगी का बुरा वक्त आ गया है. कई राज्यों की सरकार ने मैगी पर बैन लगा दिया है. मैगी पर बैन के साथ ही सोशल मीडिया, वॉट्स एप पर मैगी पर बने जोक्स शेयर होने लगे हैं. आगे आप भी पढ़िए मैगी पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स.

1. बदनाम को केवल दारू, बियर है. वरना किडनी तो मैगी ने ही खराब की है.

Advertisement

2. भिखारी: कुछ खाने को दे दो माई.
हां 2 मिनट में आई.
दो मिनट में ये मैगी लेकर तो नहीं आ रही है.

3. केरल और चंडीगढ़ में मैगी के पाउच खोल कर लेड निकाल कर बेचने को सरकार ने मंजूरी दे दी है. वहां अब मैगी जहर नहीं है.

4. अमिताभ को नोटिस के साथ ही किसी ने सलाह भी दी है, "तेल नहीं सर...नवरत्न तेल. टेंसन जायेगा पेंसन लेने"

5. मैगी बैन, बीफ बैन, बच्चों को अंडा बैन, कुकिंग गैस महंगी, दाल औकात से बाहर, सिर्फ गोबर और गोमूत्र ही बचेगा खाने पीने को, सरकार इन पर कभी भी सब्सिडी की घोषणा कर सकती है.

6. मैगी पर बैन के बाद कुछ लड़कियों ने मेट्रीमोनियल साइट्स में अपनी आदतों में कुकिंग को हटा दिया है. क्योंकि उन्हें मैगी बनाने के अलावा आता ही क्या है.

Advertisement

7. नूडल्स पर बैन के बाद कंपनी नुकसान से निपटने के लिए मैगी पेंसिल बनाने पर विचार कर रही है. इस पेंसिल से 2 मिनट में पेपर लिखा जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement