जॉन अब्राहम दिखेंगे फिल्‍म 'आंखे' के सीक्वल में

2002 में रिलीज हुई फिल्‍म 'आंखे' का सीक्‍वल बनने जा रहा है. खबर है कि‍ इस फिल्‍म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.

Advertisement
John Abraham John Abraham

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

2002 में रिलीज हुई फिल्‍म 'आंखे' का सीक्‍वल बनने जा रहा है. खबर है कि‍ इस फिल्‍म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार डायरेक्टर अनीस बज्‍मी ने इस बार जॉन अब्राहम को अपनी फिल्‍म में साइन किया है. फिल्‍म आंखे एक गुजराती प्ले 'अंधलो पाटो' पर बेस्‍ड है. 2002 में रिलीज हुई फिल्‍म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल लीड रोल में नजर आए थे. सूत्रों की माने तो, अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल फिल्‍म के सीक्वल में नहीं होंगे, क्योंकि 2002 में रिलीज हुई फिल्‍म 'आंखे' में उनकी कहानी पहले ही खत्म हो गई थी.

Advertisement

इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनीस ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्‍चन के बगैर यह फिल्‍म अधूरी है, उनका इस फिल्‍म में होना लाजमी है. अनीस ने हाल ही 'वेलकम 2' की शूटिंग पूरी की है जिसमें जॉन अब्राहम और परेश रावल नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement