नोएडा मेट्रो में 745 नौकरियां, जल्द करें अप्लाई...

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में स्टेशन कंट्रोलर, जूनियर इंजीनयर और मेंटेनर पदों पर 645 वैकेंसी, अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर. मौका न चूकें...

Advertisement
Noida Metro Noida Metro

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में स्टेशन कंट्रोलर, जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट समेत कई पदों पर वैकेंसी है. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर है.

वैकेंसी डिटेल-
कुल पद- 745
स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर - 194
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंच - 65
जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रिकल - 59
जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रॉनिक्स - 63
जूनियर इंजीनियर / मैकेनिकल - 18
जूनियर इंजीनियर / सिविल - 20
अकाउंट असिस्टेंट - 8
ऑफिस असिस्टेंट - 6
स्टेनोग्राफर - 1
मेंटेनर - 311

Advertisement

योग्यता- अलग-अलग पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

उम्र सीमा- मेंटेनर पद के लिए अधिकतम 25 वर्ष. वहीं अन्य पदों के लिए अधिकतम 28 वर्ष

अधिक जानकारी और फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक साइट पर जाएं- delhimetrorail.com

महत्वपूर्ण तारीख- 15 दिसंबर, 2016

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement