जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को अक्षत अवस्थी और रोहित शाह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए. पुलिस अब जांच में शामिल होने के लिए दोनों को नोटिस भेजेगी. फिलहाल दोनों का मोबाइल भी स्विच ऑफ है. अक्षत अवस्थी और रोहित शाह वही छात्र हैं जिन्होंने आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में जेएनयू हिंसा और उसकी साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की थी.
कोमल शर्मा को तलाश रही पुलिस
वहीं क्राइम ब्रांच कोमल शर्मा का पता लगा रही है. फिलहाल उसका फोन भी स्विच ऑफ है. कोमल शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती है. वो डीयू में सेकेंड इयर की स्टूडेंट है. पुलिस इस लड़की से पूछताछ करने के लिए उसकी तलाश कर रही है. वह JNU में हुई हिंसा के दौरान हाथ में डंडा लेकर नजर आई थी.
ये भी पढ़ें: जामिया और JNU हिंसा पर संसदीय समिति के सामने गृह सचिव और दिल्ली पुलिस की पेशी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हिंसा के बाद आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन किया. स्टिंग ऑपरेशन JNUTapes में आजतक के खुफिया कैमरों के आगे हिंसा के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने खुद हिंसा फैलाने की बात को स्वीकार किया है. वहीं अब इस स्टिंग ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस अपनी जांच में शामिल करने वाली है.
जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस नकाबपोशों की पहचान करने में नाकाम साबित हुई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आजतक-इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन के टेप्स मांगे. आजतक-इंडिया टुडे ने अपने स्टिंग ऑपरेशन की टेप्स दिल्ली पुलिस को सौंप दी है.
हिंसा की बात स्वीकार की
आजतक के स्टिंग ऑपरेशन JNUTapes में खुद को एबीवीपी कार्यकर्ता बताने वाले अक्षत अवस्थी और रोहित शाह ने जेएनयू हिंसा में शामिल होने की बात स्वीकार की है. अक्षत ने बताया कि इस पूरे मामले में 5 जनवरी को उसने ही लड़कों को जुटाया था. अक्षत ने 20 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को जेएनयू से और 20 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बाहर से बुलाए जाने की बात स्वीकारी है.
ये भी पढ़ें: स्टिंग ऑपरेशन के बाद पलटा JNU छात्र अक्षत, कहा- शेखी बघारने को झूठ बोला
वहीं स्टिंग ऑपरेशन में रोहित शाह ने कहा कि उसे गर्व है कि उसने लेफ्ट के छात्रों को पीटा. इसके अलावा 5 जनवरी की हिंसा में शामिल चेक शर्ट वाली लड़की का खुलासा भी इस स्टिंग के माध्यम से किया गया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में जेएनयू के सर्वर रूम में तोड़फोड़ क्यों की गई, इसका भी खुलासा हुआ है.
5 जनवरी को क्या हुआ था?
5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोग जबरन घुसे और वहां तोड़फोड़ करने लगे. नकाबपोश हमलावरों ने जेएनयू की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इसके साथ ही नकाबपोश हमलावरों ने कई छात्रों के साथ मारपीट भी की. इस मारपीट में जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइषी घोष के सिर में भी चोट लगी.
पुनीत शर्मा