JNU विवाद: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेजे गए उमर और अनिर्बान

दिल्ली की एक अदालत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इन छात्रों पर भारत विरोधी नारे लगाने के जुर्म में राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया है. दोनों के खिलाफ वसंत कुंज थाने में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
उमर खालिद उमर खालिद

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इन छात्रों पर भारत विरोधी नारे लगाने के जुर्म में राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया है. दोनों के खिलाफ वसंत कुंज थाने में केस दर्ज किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत की अतिरिक्त एक दिन की अवधि समाप्त होने पर सुरक्षा कारणों से दक्षिणी दिल्ली के पुलिस थाने में दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. सोमवार को एक दंडाधिकारी ने पुलिस को इन दोनों छात्रों से पूछताछ के लिए एक और अतिरिक्त दिन दिया था.

दोनों छात्रों ने पिछले हफ्ते मंगलवार को जेएनयू परिसर के मुख्य द्वार पर पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया था. इनके खिलाफ मामला जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया. जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के खिलाफ 12 फरवरी को एक आयोजन किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement