JNU में फिर से बवाल? ABVP ने VC को खत लिखकर की कार्रवाई की मांग

एबीवीपी ने जेएनयू के कुलपति को खत लिखकर यूनिवर्सिटी में माहौल खराब करने और दोबारा परीक्षा की मांग करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
JNU कुलपति से कार्रवाई की मांग की JNU कुलपति से कार्रवाई की मांग की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

  • दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की मांग
  • एबीवीपी का आरोप- यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिल रही धमकी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू के कुलपति को खत लिखकर दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे स्टूडेंट्स पर कार्रवाई की मांग की है.

एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि कुछ राजनीतिक रूप से प्रेरित टीचर और स्टूडेंट माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और ये अकादमिक माहौल को बिगाड़ने के लिए छात्रों को धमकी दे रहे हैं.

Advertisement

एक तरफ एबीवीपी यूनिवर्सिटी के कुलपति से माहौल खराब करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

सोमवार को  मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट में कई चीजों का उल्लेख करने के लिए कहा है. पुलिस से पूछा गया है कि क्या शिकायतकर्ता द्वारा थाने में कोई शिकायत की गई है? अगर हां, तो क्या उक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई की गई?

इसके अलावा पूछा गया है कि इस संबंध में कोई जांच की गई है या नहीं. अगर जांच की गई है तो जांच-पड़ताल की स्थिति क्या है? इसके बाद पूछा गया है कि अगर कोई अपराध किया गया है, तो क्या कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है या नहीं.

Advertisement

कोर्ट ने अब इस मामले को 25 मार्च को सुनवाई के लिए प्रेषित कर दिया है. पांच जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के दौरान कुछ छात्रों व प्रोफेसरों के साथ मारपीट की गई थी. इन्हीं प्रोफेसरों में से एक सुचरिता सेन ने यह याचिका दायर की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement