JNU में चाहिए एडमिशन? जानें- कब है परीक्षा और क्या है नए बदलाव

जेएनयू में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन मई में किया जाएगा और इस परीक्षाएं एनटीए की ओर से करवाई जाएंगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को अभी एंट्रेस टेस्ट के लिए इंतजार करना होगा. जेएनयू ने घोषणा की है कि अंडरग्रेजुएट्स, पोस्टग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी कोर्ड के लिए होने वाली कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन मई 2019 में किया जाएगा. हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है.

जेएनयू रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार शुक्रवार को हुई अकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बता दें कि हर साल यह परीक्षा दिसंबर के आखिरी में आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से होगा, जिसकी वजह से परीक्षा का आयोजन मई में किया जाएगा.

Advertisement

साथ ही इस बार परीक्षा को लेकर कई परिवर्तन किए गए हैं, जिसमें परीक्षा पैटर्न, परीक्षा करवाने का तरीका आदि शामिल है. हालांकि इस नए पैटर्न का कई शिक्षकों ने विरोध भी किया है. साथ ही इस बार परीक्षा का आयोजन अधिक शहरों में किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बार परीक्षा की जिम्मेदारी NTA के हाथों में है, जो देश में कई एंट्रेस परीक्षाओं का आयोजन करता है. ऐसा करने वाला जेएनयू देश का पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय है.

वहीं सीटों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल एमफिल और पीएचडी के लिए 723 छात्रों का दाखिला हुआ था, लेकिन इस बार 1080 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement