संदिग्ध आतंकवादियों ने महिला को मारी गोली

कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने एक 42 वर्षीय महिला को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिस वक्त महिला को गोली मारी गई उस वक्त वह अपने घर के बाहर थी.

Advertisement
आतंकवादियों ने शकीला पर कई गोलियां दागी आतंकवादियों ने शकीला पर कई गोलियां दागी

aajtak.in

  • पुलवामा,
  • 29 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को कुछ संदिग्ध आतंकवादियों ने एक 42 वर्षीय महिला को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिस वक्त महिला को गोली मारी गई उस वक्त वह अपने घर के बाहर थी.

घटना जिले के तराल इलाके के गुलशनपुरा गांव की है. जहां मीर मोहल्ला में शकीला नाम की महिला रहती है. सोमवार को देर शाम जब वह अपने घर के बाहर थी. उसे वहां कुछ अज्ञात बंदूकधारी दिखाई दिए. जैसे ही शकीला ने उन्हें ठीक से देखने की कोशिश की उन अज्ञात लोगों ने शकीला को गोली मार दी.

शकीला को गोली लगने से वहीं गिर पड़ी. गोली चलने की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग भी वहां आ गए. जब तक संदिग्ध वहां से फरार हो चुके थे. शकीला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संदिग्धों का कोई सुराग नहीं लग पाया.

पुलिस का मानना है कि संदिग्ध हमलावर आतंकवादी थे. शकीला उन्हें देख रही थी इसलिए उन्होंने उसे गोली मार दी. शकीला की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement