जीतन राम मांझी के सुर बदले, कहा- बिहार में NDA को बिना शर्त देंगे समर्थन

बिहार चुनावों से पहले बीजेपी नीत एनडीए में शामिल होने का ऐलान करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर गठबंधन को लेकर अपना नजरिया साफ किया है. बीते हफ्ते PM नरेंद्र मोदी और फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद NDA में शामिल होने की घोषणा की थी.

Advertisement
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

aajtak.in

  • पटना,
  • 14 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

बिहार चुनावों से पहले बीजेपी नीत एनडीए में शामिल होने का ऐलान करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर गठबंधन को लेकर अपना नजरिया साफ किया है. बीते हफ्ते PM नरेंद्र मोदी और फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने के बाद उन्होंने NDA में शामिल होने की बात की थी.

मांझी ने रविवार को गठबंधन में शामिल होने और बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि वह 25-26 जून तक यह तय करेंगे कि उन्हें चुनाव कहां से लड़ना है और कहां से नहीं लड़ना. इसके बाद आगे की बातचीत होगी.

Advertisement
उन्होंने कहा, 'हम NDA को बिहार चुनावों में बिना शर्त समर्थन देने को तैयार हैं. नीतीश कुमार को CM पद का उम्मीदवार बनाकर उन लोगों (जेडीयू-आरजेडी) ने NDA का रास्ता साफ कर दिया है. हम उन्हें धन्यवाद देतें हैं.'

बता दें कि NDA में शामिल होने की घोषणा करने से पहले मांझी ने 60 सीटें मांगकर सबको चौंका दिया था.

'मुझे मंजूर है बीजेपी का सीएम'
जीतनराम मांझी ने रविवार को यह साफ किया है कि बिहार चुनावों में उन्हें बीजेपी का मुख्यमंत्री मंजूर होगा और वह इस पद के लिए अपनी दावेदारी के लिए नहीं अड़ेंगे. दिल्ली से पटना लौटे मांझी ने कहा कि उन्हें बीजेपी में विलय का ऑफर दिया गया था पर उन्होंने उसे ठुकरा दिया. लेकिन वो एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने की उनकी इच्छा पूरी हो चुकी है और अब सिर्फ नीतीश कुमार को गद्दी से हटाना ही उनका लक्ष्य है. माझी ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है और इस पर फैसला पार्टी की कोर कमेटी लेगी.

Advertisement

मांझी ने फिलहाल बीजेपी कोटे से राज्यसभा भेजे जाने के अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव तक वो सिर्फ नीतीश को हटाने पर अपना ध्यान केन्द्रित रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement