फ्री सर्विस खत्म! गायब हो गए JIO के आधे ग्राहक

इससे पहले टेली अनालिसिस की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि कंपनी को उम्मीद से कम प्राइम मेंबर्स मिले हैं. इसलिए जियो के प्राइम मेंबर्शिप रजिस्ट्रेशन ऑफर को बढ़ाया जा सकता है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टार्गेट से आधे यूजर्स ने ही जियो प्राइम की सब्सक्रिप्शन कराई है.

Advertisement
Jio Hording Jio Hording

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

रिलायंस Jio की प्राइम सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक है. इससे इससे पहले कंपनी ने दावा किया है कि जियो के लगभग 50 मिलियन कस्टमर्स अब प्राइम मेंबर बन चुके हैं. दावे के मुताबिक कंपनी के पास 100 मिलियन कस्टमर्स हैं, यानी 50 फीसदी लोगों ने प्राइम सब्सक्रिप्शन ली है.

ET की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के एक आला अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि 50 मिलियन यूजर्स प्राइम मेंबर बन गए हैं. 99 रुपये की इस सब्सक्रिप्शन के बाद हर महीने 303 रुपये देकर 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि प्राइम मेंबर्शिप को कस्टमर्स की तरफ से काफी बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला है और हर दिन मिलियन कस्टमर्स ने इस ऑफर में दिलचस्पी दिखाई है.

31 मार्च के बाद रिलायंस जियो यूजर्स का क्या होगा. जानने के लिए यहां क्लिक करें.

इससे पहले टेली अनालिसिस की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि कंपनी को उम्मीद से कम प्राइम मेंबर्स मिले हैं. इसलिए जियो के प्राइम मेंबर्शिप रजिस्ट्रेशन ऑफर को बढ़ाया जा सकता है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टार्गेट से आधे यूजर्स ने ही जियो प्राइम की सब्सक्रिप्शन कराई है.

अब कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि जियो प्राइम के लिए लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है और 50 मिलियन लोगों ने रजिस्टर किया है तो ऐसा संभव है कि इसकी आखिरी डेट न बढ़ाई जाए. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि टार्गेट से 50 फीसदी ज्यादा कस्टमर्स ने प्राइम मेंबर की सब्सक्रिप्शन ली है.

Advertisement

प्राइम सब्सक्रिप्शन की डेट खत्म होने में अब बस एक दिन ही बचे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी आगे के लिए क्या ऐलान करती है. क्योंकि कई यूजर्स को यह उम्मीद है कि Jio इसके बाद भी कुछ ऑफर्स का ऐलान कर सकता है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement