Jio GigaFiber की कीमत लीक, जानें बेस प्लान की क्या होगी कीमत?

Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस की कीमत एक बार फिर लीक के जरिए सामने आई है. यहां जानें इसके बेसिक प्लान की कीमत क्या होगी.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

भारत में टेक्नोलॉजी की दुनिया में जिस चीज के आने का बहुत बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है वो जियो गीगाफाइबर है. ये जियो की ओर से ब्रॉडबैंड सेवा है, इसकी घोषणा कंपनी ने पिछले साल AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) के दौरान की थी. तब से लेकर अब तक ये टेस्टिंग में ही है. इसकी टेस्टिंग भारत में 100 से भी ज्यादा शहरों में की जा रही है. जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखते ही भारत में मोबाइल इंटरनेट के पूरे ईकोसिस्टम को ही बदल दिया है. ऐसे में अब लोगों को ब्रॉडबैंड की दुनिया में भी जियो से ऐसी ही किसी मैजिक की उम्मीद है.

Advertisement

आपको बता दें जियो गीगाफाइबर फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क पर चलेगा, इस वजह से इसमें स्टेबल और फास्ट इंटरनेट मिलेगा. चूंकि ये सेवा जियो के हिस्से से आ रही है ऐसे में इसकी कीमत भी काफी कम होने की उम्मीद है. हालांकि जियो की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन हर थोड़े दिन में इसकी कीमत को लेकर कोई ना कोई लीक सामने आते ही रहती है.

अब एक ताजा लीक से पता चला है कि इसके बेस प्लान में 50Mbps की स्पीड मिलेगी और इसे 600 रुपये प्रति महीने की दर से उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ प्रीव्यू के लिए उलपलब्ध कराए गए 100Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत प्रति महीने 1,000 रुपये होगी. ध्यान रहे ये कीमतें केवल अफवाह भी हो सकती हैं. क्योंकि कंपनी ने अभी भी इन कीमतों की पुष्टि नहीं की है.

Advertisement

फिलहाल जुलाई के महीने में कंपनी अपने AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) का आयोजन करेगी, उम्मीद है कि इस बार कीमतों की घोषणा और इस नई सेवा की कमर्शियल लॉन्चिंग कर दी जाएगी. ऐसा लग रहा है कि कंपनी 50Mbps और 100Mbps की स्पीड वाले प्लान्स के साथ ही अपनी शुरुआत कर सकती है.

कुछ समय पहले एक और लीक से ये जानकारी मिली थी कि जियो गीगाफाइबर के हर महीने के प्लान की कीमत महज 600 रुपये होगी और इसमें ग्राहकों को एक महीने के लिए 100GB डेटा 100Mbps की स्पीड से दिया जाएगा. एक और बात ये भी सामने आई थी कि ब्रॉडबैंड के साथ ही जियो की ओर से जियो होमटीवी और लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement