Jio का न्यू ईयर धमाका, इस प्लान में मिलेगा हर दिन 2GB डेटा

जियो ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स का जोड़ा है. ये नए प्लान 199 रुपये और 299 रुपये के हैं. कंपनी ने इसे न्यू ईयर प्लान बताया है. इन प्लान में रोजाना डेटा के अलावा वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. हालांकि ये फायदे केवल प्राइम मेंबर्स को ही मिलेंगे. ये दोनों ही प्लान कंपनी की ओर से सीमित बजट वालों के लिए उतारा गया है.

Advertisement
Jio ने दिया ये ऑफर Jio ने दिया ये ऑफर

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

जियो ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स का जोड़ा है. ये नए प्लान 199 रुपये और 299 रुपये के हैं. कंपनी ने इसे न्यू ईयर प्लान बताया है. इन प्लान में रोजाना डेटा के अलावा वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. हालांकि ये फायदे केवल प्राइम मेंबर्स को ही मिलेंगे. ये दोनों ही प्लान कंपनी की ओर से सीमित बजट वालों के लिए उतारा गया है.

Advertisement

सबसे पहले जियो के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 1.2GB 4G डेटा दिया जाएगा. इसकी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी, यानी कुल इसमें 33.6GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगा. डेटा की प्रभावी कीमत समझें तो ये 6 रुपये प्रति GB होती है.

जियो के दूसरे प्लान यानी 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की ही है. इसमें हर दिन  2GB डेटा दिया जाएगा. ये डेटा खत्म होने के बाद डेटा की स्पीड 128Kbps हो जाएगी. इस प्लान में बाकी फायदे 199 रुपये वाले प्लान की तरह ही होंगे.

इससे पहले जियो ने अपने यूजर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए जियोटीवी का वेब वर्जन पेश किया था. जियो यूजर्स किसी भी ब्राउजर में https://jiotv.com/ ये टाइप कर जियोटीवी का आनंद ले सकते हैं. हालांकि अभी ये साइट बंद है, इसमें सुधार का काम जारी है. वेब वर्जन में यूजर्स को जियो टीवी ऐप में मौजूद सारे कंटेट और टीवी चैनल मिल जाएंगे.

Advertisement

वेब वर्जन का इंटरफेस एंड्रॉयड के लिए मौजूद जियोटीवी के इंटरफेस से मिलता जुलता है. यहां चैनल्स को लाइन बेस्ड इंटरफेस में डिस्प्ले किया गया है. साथ ही यूजर्स SD और HD चैनल के बीच टॉगल भी कर सकते हैं. जियोटीवी के वेब वर्जन का आनंद लेने के लिए यूजर्स को जियो अकाउंट की डिटेल डालनी होगी. इस सेवा का आनंद केवल जियो 4G सिम कार्ड यूजर्स ही ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement