क्रिकेट की दुनिया में पहली बार- जब एक बॉलर के आगे बिखर गई पूरी टीम

ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 64 साल पहले आज ही मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट में इतिहास रचा था.

Advertisement
Jim Laker will always be remembered for his bowling in the Test match at Old Trafford in 1956 (Getty) Jim Laker will always be remembered for his bowling in the Test match at Old Trafford in 1956 (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

  • इंग्लैंड के जिम लेकर ने किया अद्भुत कारनामा
  • 64 साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में रचा था इतिहास

पारी के सभी दस विकेट चटकाना किसी करिश्मे से कम नहीं. क्रिकेट इतिहास में अब तक दो ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले आज ही के दिन (31 जुलाई) 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह कारनामा किया था. इतना ही नहीं, इस ऑफ स्पिनर ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का बेशकीमती कीर्तिमान अपने नाम किया.

Advertisement

64 साल पहले जिम लेकर ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट में यह इतिहास रचा था. उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (84 रन) में वह पहले ही 37 रन देकर 9 विकेट चटका चुके थे. तब जिम लेकर पूरे 10 विकेट लेने से चूक गए थे, क्योंकि एक विकेट टॉनी लॉक ने ले लिया था. 31 जुलाई को टेस्ट के आखिरी दिन फॉलो ऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 84/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था.

जिम लेकर का विकेट लेने का सिलसिला जारी था. उनको रोकना कंगारुओं के वश की बात नहीं थी, और यही हुआ. लेन मेडॉक्स का आखिरी विकेट एलबीडब्ल्यू हुआ और इसके साथ ही 53 रन देकर पारी के सभी 10 विकेट जिम लेकर के खाते में गए. ऑस्ट्रेलिया की फॉलो ऑन पारी 205 रनों पर सिमटी. जिम लेकर की ऐतिहासिक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पारी और 170 रनों से जीत हासिल की. उस टेस्ट मैच में 20 में से 19 विकेट अकेले जिम लेकर ने समेट दिए थे.

Advertisement

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट

1. जिम लेकर (इंग्लैंड): 19 विकेट (90 रन देकर), विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956

2. सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड): 17 विकेट (159 रन देकर), विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग (1913)

3. नरेंद्र हिरवानी (भारत): 16 विकेट (136 रन देकर), विरुद्ध वेस्टइंडीज, चेन्नई, 1988

(ऑस्ट्रेलिया के बॉब मैसी और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने भी 16-16 विकेट चटकाए हैं)

जिम लेकर

जिम लेकर के बाद भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने पारी में दस विकेट लेने के रिकॉर्ड को दोहराया. जब उन्होंने 1999 के दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे.

टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक विकेट

1. जिम लेकर (इंग्लैंड): 10 विकेट (53 रन देकर), विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956

2. अनिल कुंबले (भारत): 10 विकेट (74 रन देकर), विरुद्ध पाकिस्तान, दिल्ली 1999

(टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अब तक 17 बार 9 विकेट चटकाए जा चुके हैं)

जिम लेकर का 1986 में निधन हुआ. 46 टेस्ट में 21.24 के एवरेज से वह कुल 193 विकेट लेने में कामयाब रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें, तो लेकर ने 450 मैचों में 18.41 के एवरेज से 1944 विकेट झटके थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement