शादी से इंकार पर सिरफिरे आशिक ने की हत्या

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने वाली 23 वर्षीय युवती की हत्या कर दी. सूबे में पिछले तीन महीने में यह चौथी ऐसी घटना है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवती ने खुदकुशी की कोशिश, लेकिन उसकी जान बच गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
तमिलनाडु के कोयंबटूर की घटना तमिलनाडु के कोयंबटूर की घटना

मुकेश कुमार / BHASHA

  • कोयंबटूर,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने वाली 23 वर्षीय युवती की हत्या कर दी. सूबे में पिछले तीन महीने में यह चौथी ऐसी घटना है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवती ने खुदकुशी की कोशिश, लेकिन उसकी जान बच गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, एक निजी फर्म में काम करने वाली धन्या को पिछले कुछ दिनों से 27 वर्षीय जहीर शादी करने के लिए परेशान कर रहा था. युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. इसी बीच धन्या की मंगनी केरल के एक व्यक्ति से हो गई. उनकी अगले महीने शादी थी. इसी बीच धन्या का शव उसके घर में पड़ा मिला था.

मौत से पहले गई थी मंदिर
पुलिस ने बताया कि धन्या दिन में अपने मंगेतर के साथ ओणम के अवसर पर मंदिर गई थी. जांच के दौरान जहीर पर संदेह हुआ. इस बीच उसने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया. अपराध करने के बाद वह बस से पलक्कड़, केरल जा रहा था. पुलिस की टीम को वह बाद में पलक्कड़ के एक अस्पताल में भर्ती मिला.

तीन महीने में चौथा मामला
उसकी हालत में सुधार के बाद उसे अन्नुर लाया जाएगा. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. राज्य में पिछले तीन महीने में विवाह या प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की हत्या का यह चौथा मामला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement