हमने तीन सालों में साफ सुथरी सरकार दी हैः अमित शाह

उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल के दौरान 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ. अमित शाह इन दिनों झारखंड के तीन दिवसीय दिनों पर हैं. यह उनके 110 दिनों के राष्ट्रीय प्रवास का हिस्सा है, जिसमें वे देश भर में घूमकर पार्टी और संगठन के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

नंदलाल शर्मा / धरमबीर सिन्हा

  • रांची ,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि एनडीए गठबंधन के तीन साल के कार्यकाल के दौरान हमने देश को भ्रष्टाचार मुक्त, साफ सुथरी सरकार दी है. शनिवार को रांची में शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश को पटरी पर लाने का काम कर रही है. सरकार की विकास योजनाएं गति पकड़ने लगी है. बहुत जल्द ही एक नया और मजबूत भारत सबके सामने होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल के दौरान 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ. अमित शाह इन दिनों झारखंड के तीन दिवसीय दिनों पर हैं. यह उनके 110 दिनों के राष्ट्रीय प्रवास का हिस्सा है, जिसमें वे देश भर में घूमकर पार्टी और संगठन के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. ताकि उन्हें अभी से 2019 के आम चुनाव के लिए तैयार किया जा सके.

राहुल के वंशवाद वाले बयान पर कोई टिप्पणी नहीं

अमित शाह ने राहुल गांधी के वंशवाद वाले बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा. रेयान स्कूल की घटना पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है. खट्टर सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है और कानून इस मामले में अपना काम करेगा.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में मूर्ति विसर्जन के विवाद पर उन्होंने कहा कि बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति का हमेशा से विरोध करती रही है. पश्चिम बंगाल में अगर यह जारी रहा तो बीजेपी दशहरा के दौरान आंदोलन करेगी. शाह ने कहा कि बीजेपी ने वंशवाद और तुष्टिकरण को उखाड़ फेंका है.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े है, लेकिन महंगाई काबू में

विश्व भर में क्रूड ऑयल के घटते दामों के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि आप पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर मत जाइये यह देखिये कि महंगाई में कमी आई है या नहीं. शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में गैर कांग्रेसी बहुमत वाली सरकार सत्ता में आई है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद योजनाओं का रिव्यू करते हैं. प्रदेश की रघुवर सरकार काफी अच्छा काम कर रही है और झारखण्ड के विकास में केंद्र पूरा सहयोग कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement