राजनाथ सिंह ने कहा कि रघुवर दास ने 5 वर्षों में झारखंड को टॉप 7 राज्यों में लाकर खड़ा कर दिया है. स्थिति अब यह है कि यहां देशी और विदेशी कंपनिया निवेश करना चाहती हैं. रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह बेरमो विधानसभा के मकोली में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा पत्र में किए हर वादे को पूरा किया है. बात चाहे धारा 370 हो, तीन तलाक का मामला हो या फिर राम मंदिर का. सबको पूरा करने का काम किया. जिन मुद्दों को अन्य पार्टियां छूने से भी घबराती हैं, उसको बीजेपी ने जनता के हित में पूरा करने का काम किया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी जनहित का काम करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला, आयुष्मान भारत या फिर किसानों को पेंशन जैसी योजनाएं दीं, ताकि गरीबों के जीवन स्तर में बदलाव लाया जा सके.
मुख्यमंत्री रघुबर दास की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उज्ज्वला गैस सिलेंडर के साथ राज्य सरकार की तरफ से चूल्हा दिया. साथ में दूसरे गैस सिलेंडर को भरवाने की व्यवस्था की. उन्होंने किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार दिया, ताकि किसानों को खेती के लिए कर्ज न लेना पड़े.
रक्षा मंत्री ने एनआरसी की भी बात की. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के कारण प्रदेश की जनता के अधिकार में सेंधमारी होती है. अंत में उन्होंने झारखंड में फिर से डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की.
सत्यजीत कुमार