PM किसान मानधन योजना में झारखंड को दूसरा स्थान, CM रघुवर ने किसानों को दी बधाई

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में झारखंड को दूसरा स्थान मिला है. राज्य के सीएम रघुवर दास ने इस उपलब्धि पर किसानों को बधाई दी है.

Advertisement
PM किसान मानधन योजना में झारखंड दूसरे पायदान पर (फाइल फोटो) PM किसान मानधन योजना में झारखंड दूसरे पायदान पर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

  • PM किसान मानधन योजना में झारखंड को दूसरा स्थान
  • हरियाणा को पहला और यूपी को मिला तीसरा पायदान

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में झारखंड को दूसरा स्थान मिला है. राज्य के सीएम रघुवर दास ने इस उपलब्धि पर किसानों को बधाई दी है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में देशभर में दूसरा स्थान मिला है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी किसान भाई बहनों को हार्दिक बधाई. झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 35 लाख किसानों के खाते में 3 हज़ार करोड़ रुपये जा रहे हैं.

Advertisement

वहीं 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में हरियाणा को पहला स्थान मिला है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. इसके लिए टॉप 10 में बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश भी शामिल है.

क्या है PM किसान मानधन योजना?

देश के किसानों के जीवन में सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने के लिए 'प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना' की शुरुआत हुई. आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिए मासिक पेंशन योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये मासिक पेंशन के तौर पर किसानों को दिए जाएंगे.

इस योजना के तहत 18 से 40 साल के उम्र के किसानों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. इसके बाद किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3 हजार रुपये मासिक पेंशन सरकार के जरिए मिलेगी. बता दें कि कुछ ही महीनों में हरियाणा और झारखंड के चुनाव होने हैं. ऐसे में इस योजना को किसानों को साधने के लिए एक चुनावी दांव के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement