मदर टेरेसा की संस्था के लोगों ने बेचे बच्चे, पुलिस ने किया बरामद!

सीडब्लूसी को पूरे झारखंड में 280 बच्चे बेचे जाने की जानकारी मिली थी, जिसकी जाँच चल रही है.

Advertisement
फोटो-PTI फोटो-PTI

धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

रांची पुलिस ने बुधवार को झारखंड के कांटा टोली और कोकर नाम की जगहों से दो बच्चों को बरामद किया है. आरोप है कि ये बच्चे मदर टेरेसा की संस्था मिशनरी ऑफ चैरिटी के निर्मल ह्रदय केंद्र में रहते थे. यहां से चार बच्चों को इस केंद्र में रहने वाली मदर के द्वारा, बेचे जाने की जानकारी रांची पुलिस के पास थी.

Advertisement

इनमें से एक बच्चे को पुलिस पहले ही रांची के बरियातू से बरामद कर चुकी थी. अब दो और बच्चों को बरामद किया गया है. एक बच्चा अभी भी लापता है.

रांची  पुलिस के अनुसार ये चौथा बच्चा झारखंड के सिमडेगा जिले में है. पुलिस ने इस बच्चे की तलाशी का अभियान शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि सीडब्लूसी को पूरे झारखंड में 280 बच्चे बेचे जाने की जानकारी मिली थी, जिसकी जाँच चल रही है.

बच्चों की तस्करी के मामले में  के अलावा  मदर टेरेसा की संस्था मिशनरी ऑफ चैरिटी पर पिछले 10 सालों में 9.27 करोड़ के विदेशी फंड का दुरूपयोग करने के भी आरोप है. राज्य के डीजीपी ने इस बाबत केंद्र के गृह सचिव को भी पत्र लिखा है.

आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस

Advertisement

रांची पुलिस इस मामले में बच्चों को बेचने वाली संस्था की दोनों  सिस्टर कोंसिलिया और अणिमा को जल्द ही रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा उन लोगों की भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा जिन्होंने इन बच्चों को ख़रीदा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement