जयपुर: चांदी की रॉड से मारकर नौकर ने की थी जौहरी की हत्या

जयपुर में चांदी की सिल्ली से जौहरी की उसके नौकर ने ही पीट-पीट कर हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज में नौकर जौहरी के सिर पर लागातार वार करता दिख रहा है. जौहरी बचने की कोशिश कर रहा है. आरोपी शंभू करीब पांच किलो जवाहरात लेकर भाग गया है. लेकिन आधे लूट के माल के साथ कोलकता में उसके पांच रिश्तेदार पकड़ लिए गए हैं. उन्हें जयपुर लाया जा रहा है.

Advertisement
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद

मुकेश कुमार / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

जयपुर में चांदी की सिल्ली से जौहरी की उसके नौकर ने ही पीट-पीट कर हत्या कर दी. सीसीटीवी फुटेज में नौकर जौहरी के सिर पर लागातार वार करता दिख रहा है. जौहरी बचने की कोशिश कर रहा है. आरोपी शंभू करीब पांच किलो जवाहरात लेकर भाग गया है. लेकिन आधे लूट के माल के साथ कोलकता में उसके पांच रिश्तेदार पकड़ लिए गए हैं. उन्हें जयपुर लाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, 13 सितंबर को हुई ज्वैलर मूलचंद सोनी की नृशंस हत्या के मामले में जयपुर पुलिस को शुरुआती सफलता मिल चुकी है. पुलिस ने दावा किया है कि हत्यारे नौकर शंभू जो की मुख्य आरोपी है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जयपुर पुलिस की अलग-अलग टीम और बंगाल में तैनात आईपीएस अधिकारी की मदद से 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

परिवार के बीच माल का बंटवारा
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 2.5 किलो सोना, 1 लाख 85 हजार रुपये नकद बरामद किए है. इनमें मुख्य आरोपी शम्भु के मां-बाप, उसके 2 साले और बहन की ननद को गिरफ्तार किया गया है. इन्ही सबके बीच हत्या कर लूट के माल का बंटवारा किया गया है. पुलिस को शक है कि मृतक ज्वैलर की हत्या के लिए नौकर शम्भु बंगाल से जयपुर आया था.

लूट के लिए नौकरी पर आया वापस
दरअसल मृतक ज्वैलर मूलचंद सोनी के शोरूम पर हत्यारा नौकर काम किया करता था. लेकिन वो नौकरी छोड़कर चला गया था. हत्या से दो रोज पहले ही हत्यारा नौकर तय योजना के साथ ज्वैलर के शोरूम पर पहुंचा था. उसे ये पता था की शोरूम के नीचे बेसमेंट में ही मूलचंद सोनी अपना ज्वैलरी का महंगा सामान और कैश रखा करता था.

पुलिस की रडार पर मुख्य आरोपी
डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता का कहना है कि मुख्य आरोपी नौकर शम्भु भी पुलिस की रडार पर है. बहुत जल्द उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पांचों आरोपियों को जयपुर पुलिस बंगाल से ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर लाने की तैयारी कर रही है. जयपुर लाकर उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा. कोर्ट से उन्हें रिमांड पर लेकर इस केस के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement