जेट एयरवेज में मांगा 'पनीर' मिला 'चिकन', यात्रियों ने जमकर काटा बवाल

हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी और एयरलाइन कंपनी के खि‍लाफ श‍िकायत कोई नई बात नहीं है. लेकिन शनिवार को सिंगापुर से जयपुर जा रही जेट एयरवेज के यात्रियों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 30 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी और एयरलाइन कंपनी के खि‍लाफ श‍िकायत कोई नई बात नहीं है. लेकिन शनिवार को सिंगापुर से जयपुर जा रही जेट एयरवेज के यात्रियों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.

बताया जाता है कि सिंगापुर से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में शाकाहारी यात्रियों को मांसाहार खाना परोस दिया गया. यात्रियों का आरोप है कि एयरवेज द्वारा दिए गए खाने के पैकेट पर शाकाहारी खाना तो लिखा था, लेकिन पैकेट के अंदर की कहानी कुछ और थी. कुछ यात्री इसे शाकाहारी खाना समझ कर खाने लगे तभी कुछ यात्रियों को खाने में चिकन के टुकड़े मिले, जिसके बाद कई यात्रियों को उल्टियां होने लगी.

Advertisement

इस घटना के बाद विमान में सवार यात्री हंगामा करने लगे. गुस्साए यात्रियों ने जयपुर पहुंचने पर विमान से उतरने से मना कर दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे. मामले को गंभीर होता देख एयरलाइन अधिकारियों ने सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों को बुलाया फिर किसी तरह जांच करने का आश्वासन देकर यात्रियों के गुस्से को शांत किया.

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह की कई शिकायतें विमान सेवा देने वाली कंपनियों के खिलाफ मिलती रही है. कई बार या तो यात्रियों को खराब खाना परोस दिया जाता है या फिर खाने में छिपकली और कॉकरोच जैसी चीजें भी मिल जाती हैं. लेकिन सवाल ये है कि यात्रियों द्वारा हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद भी सरकार एयरलाइंस के ऐसे रवैये पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement