JEE Main: जनवरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

NIT, IIT और CFTI में एडमिशन के लिए आवश्यक जेईई मेन की जनवरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

आईआईटी में एडमिशन के लिए आवश्यक जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर-पासवर्ड और एप्लीकेशन नंबर-डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

बता दें कि इस साल JEE मेंस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई नहीं बल्कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कर रहा है. वहीं NTA ने परीक्षा का परीक्षा की तारीख-शिफ्ट के साथ पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार nta.ac.in  या jeemain.nic.in पर जाकर सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इस एग्जाम को पास करने वाले सफल परीक्षार्थी देश में स्थित NIT, IIT और CFTI में एडमिशन के योग्य होंगे.

Advertisement

कब होगी परीक्षा

जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल 6 से 20 जनवरी, 2019 तक किया जाएगा. इसके अलावा 31 जनवरी परीक्षा के नजीते घोषित कर दिए जाएंगे. जेईई मेन परीक्षा में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में हिस्सा लेना होता है. इस बार 16 हजार वीं रैंक लाने पर भी उम्मीदवारों का एडमिशन हो सकेगा.

दो बार परीक्षा

पहले जेईई मेन परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता था, जबकि अब यह परीक्षाएं दो बार होंगी. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को दो बार मौका मिलेगा. बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन के लिए आवेदन 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था जो 30 सितंबर 2018 खत्म हो गए थे

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in या आप इस डायरेक्ट लिंक https://jeemain.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx पर भी जा सकते हैं. वहां मांगी गई जानकारी भरकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement