आज जेईई मेन 2018 ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. देश के आईआईटी, एनआईटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए सीबीएसई हर साल इस परीक्षा का आयोजन करवाता है. जो छात्र आज इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह पहले ये जरूरी जानकारी पढ़ लें.
ना भूलें एडमिट कार्ड
जेईई मेने की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र अपना एडमिट कार्ड भूलने की गलती न करें. इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं अगर आप एडमिट कार्ड भूल गए हैं तो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main 2018 - यहां देखें एग्जाम सेंटर्स की पूरी लिस्ट
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर लॉग ऑन करें.
- फिर 'Download Admit Card of JEE(Main) - 2018' पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और एंटर करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.
- प्रिंटआउट लेना न भूलें.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक होगी, तो वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
पेपर 1टेस्ट बुकलेट का वितरण: 9: 20 बजे
परीक्षा केंद्र में अंतिम एंट्री: 9: 30 बजे
परीक्षा शुरू: 9: 30 बजे
परीक्षा खत्म: 12: 30 बजे
पेपर 2
टेस्ट बुकलेट का वितरण: दोपहर 1: 50 बजे
परीक्षा केंद्र में अंतिम एंट्री: 2: 00 बजेपरीक्षा शुरू: 2: 00 बजे
परीक्षा खत्म: 5: 00 बजे
इन चीजों पर लगा बैन
सीबीएसई ने खास निर्देश देते हुए कहा है छात्र बिना किसी निशान के एक साफ क्लिप बोर्ड को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं. वहीं कैलकुलेटर, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल, घड़ी, प्रिंटेड मेटेरियल और पेपर परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
JEE Main 2018: केमेस्ट्री के लिए जरूर पढ़ें ये जरूरी टॉपिक्स
डायबिटीज के छात्र ले जा सकते हैं ये चीजें
इसी के साथ जिन छात्रों को डायबिटीज है तो वह शुगर टैबलेट, केला, सेब, संतरा और एक पारदर्शी बोतल में पानी लेकर अंदर ले जा सकते हैं. लेकिन छात्र पैक किया हुआ खाना लेकर न जाएं. चॉकलेट, कैंडी और सैंडविच भी अंदर लेकर नहीं जा सकते हैं. वहीं सीबीएसई ने आर्किटेक्चर छात्रों को अपनी स्वयं की ज्यामिति बॉक्स सामग्री लानें के लिए कहा है. इसी के साथ छात्रों को किसी भी तरह का बॉल पेन ले जाने की अनुमति नहीं है. पेन परीक्षा केंद्र में छात्रों को दिए जाएंगे.
बता दें, जेईई मेन के लिए ऑफलाइन परीक्षा के बाद ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अप्रैल, 2018 को होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा से क्वालिफाई होने वाले शीर्ष 2.24 लाख उम्मीदवारों को आईआईटी दाखिले की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा.
प्रियंका शर्मा