JEE MAIN 2018: रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स ऐसे करें अप्लाई

इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE 2018) मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जानें कैसे करें अप्लाई...

Advertisement
IIT DELHI IIT DELHI

अनुज कुमार शुक्ला

  • ,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने जेईई मेन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.

- 'Apply for JEE(Main)-2018' पर क्लिक करें.

- लिंक पर क्लिक करने के बाद डिटेल्स भरें.

Advertisement

- डिटेल्स भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें.

- रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्रिंटआउट लेना ना भूलें.

...जानें ट्रेन हादसों में जनहानि से बचने के लिए क्यों जरूरी है LHB कोच

जेईई मेन के लिए ऑफलाइन परीक्षा 8 अप्रैल, 2018 को होगी और ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल, 2018 को होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा से क्वालिफाई होने वाले शीर्ष 2.24 लाख उम्मीदवारों को आईआईटी दाखिले की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा.

वहीं सीबीएसई ने जेईई मेन 2018 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके तहत प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 248 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

JEE (Main) देना है तो आधार कार्ड जरूरी

Advertisement

गौरतलब है कि जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2018 देने की तैयारी कर रहे हैं वह इस बार आधार कार्ड के बिना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे. CBSE ने प्राइमरी नोटिस जारी करते हुए यह जानकारी दी है थी कि जिन उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड नहीं है वह आवेदन नहीं कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड नंबर देना जरूरी है.

IBPS 2017: ऑफिसर स्केल I, II, III मेन एग्जाम के स्कोर कार्ड रिलीज, ऐसे करें चेक

जानें महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 01 जनवरी 2018

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : मार्च 2018 के दूसरे सप्ताह में

जेईई मेन की आंसर की जारी होने की तिथि : 24 से 27 अप्रैल 2018

जेईई मेन पेपर 1 का रिजल्ट जारी होने की तिथि : 30 अप्रैल 2018

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement