कानून व्यवस्था से नाराज JDU विधायक श्याम बहादुर सिंह ने दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने का कारण बताते हुए श्याम बहादुर सिंह ने सोमवार को कहा कि वह नीतीश सरकार में सिस्टम से काफी नाराज हैं. उनके जिले सिवान में अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं.

Advertisement
श्याम बहादुर सिंह (फाइल फोटो) श्याम बहादुर सिंह (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

बिहार में कानून-व्यवस्था से नाराज होकर जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर जाकर सौंप दिया है. मगर वशिष्ठ नारायण सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं. इसी वजह श्याम बहादुर की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है. श्याम बहादुर सिंह वही विधायक हैं, जो लगातार शराब के नशे में धुत होकर बार बालाओं के साथ नाच करते हुए कई मौकों पर पाए गए हैं.

Advertisement

इस्तीफा देने का कारण बताते हुए श्याम बहादुर सिंह ने सोमवार को कहा कि वह नीतीश सरकार में सिस्टम से काफी नाराज हैं. उनके जिले सिवान में अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. बताया जा रहा है कि  सिवान में एक चीनी मिल पर भू माफियाओं का कब्जा  है, जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके खिलाफ मुकदम दर्ज कर दिया गया. इसी वजह से श्याम बहादुर सिंह नाराज बताए जा रहे हैं

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी पार्टी में नहीं जाएंगे. विधायक ने कहा कि वह मरते दम तक किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्हें भरोसा है. श्याम बहादुर सिंह सिवान जिले के बडहरिया विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं.

उनका आरोप है कि उनके क्षेत्र में आने वाले पचरुखी चीनी मिल की जमीन को भू माफिया गलत तरीके से बेच रहे हैं. भू माफिया की इन हरकतों का जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से की है. लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement