जेडीयू विधायक बोले, मांझी को इलाज कराने कांके भेजो

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादास्पद बयानों के बाद अब उनकी ही पार्टी जनता दल (युनाइटेड) में उनके खिलाफ विरोध का स्वर उभरने लगा है.

Advertisement

aajtak.in

  • पटना,
  • 13 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विवादास्पद बयानों के बाद अब उनकी ही पार्टी जनता दल (युनाइटेड) में उनके खिलाफ विरोध का स्वर उभरने लगा है. CM मांझी बोले- विदेशी हैं सवर्ण जाति के लोग

जेडीयू के एक विधायक ने तो मांझी को 'मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं' तक बता दिया. पार्टी के विधायक अनंत सिंह ने गुरुवार को मांझी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मांझी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, उन्हें कांके जाकर इलाज कराना चाहिए. जनता उनके अच्छे भाषण सुनने के लिए तरस गई.'

Advertisement

मोकामा क्षेत्र के विधायक अनंत सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मांझी एक दिन के लिए भी मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं.

इधर, जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने भी मांझी के बेतुके बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सवर्ण जातियों को 'विदेशी' बताने वाले बयान के लिए मांझी पर कारवाई करने की मांग की है. उन्होंने मांझी के ऐसे बयान को समाज को बांटने वाला बताया.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री अपने विवादास्पद बयानों को लेकर विपक्षियों के निशाने पर रहे हैं. ताजा मामला मुख्यमंत्री के पश्चिम चंपारण दौरे का है, जब उन्होंने सवर्ण जातियों को विदेशी बताया.

उन्होंने एक समारोह के दौरान कहा कि यहां के मूल निवासी आदिवासी, अनुसूचित जाति और गरीब लोग हैं. सवर्ण जातियों के लोग तो बाहर से आए हैं, इसलिए वे विदेशी हैं.

Advertisement

मांझी के इस बयान से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि इस बयान के लिए मुख्यमंत्री को लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement