जयललिता ने चिड़ियाघर में जन्मे सफेद बाघ के चार मादा शावकों का रखा नाम

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने चेन्नई के पास एक चिड़ियाघर में जन्मी चार मादा सफेद बाघ शावकों के नाम रखे हैं. उन्होंने इनके नाम अनीता, प्रीता, सुनीता और संगीता रखे हैं.

Advertisement
Jayalalitha Jayalalitha

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने चेन्नई के पास एक चिड़ियाघर में जन्मी चार मादा सफेद बाघ शावकों के नाम रखे हैं. उन्होंने इनके नाम अनीता, प्रीता, सुनीता और संगीता रखे हैं.

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कांचीपुरम जिले के वंदालूर में अरिगनार अन्ना जूलोजिकल पार्क में सफेद बाघिन आकांक्षा ने इन शावकों को जन्म दिया. पशु प्रेमी जयललिता ने 2013 में इस चिड़ियाघर का दौरा किया था और  जानवरों तथा यहां आने वाले लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया था. उस समय उन्होंने सात बाघ शावकों का नामकरण किया गया था.

Advertisement

पिछले साल चिड़ियाघर के अपने दौरे पर उन्होंने पांच बाघ शावकों का नाम रखा था. इस चिड़ियाघर में हर साल करीब 20 लाख लोग आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement