ब्रांड नेम अम्मा के साथ लॉन्च हुई एक और योजना, अम्मा बेबी केयर किट

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने एकबार फिर अपने लोकप्रिय नाम से एक नई योजना की शुरुआत की है. ये योजना मां और उसके नवजात बच्चे के लिए है. योजना को 'अम्मा बेबी केयर किट' नाम दिया गया है.

Advertisement
Chief Minister J Jayalalithaa Chief Minister J Jayalalithaa

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने एक बार फिर अपने लोकप्रिय नाम से एक नई योजना की शुरुआत की है. ये योजना मां और उसके नवजात बच्चे के लिए है. योजना को 'अम्मा बेबी केयर किट' नाम दिया गया है.

इस किट में मच्छरदानी, मैट्रेस, एक जोड़ी कपड़े, नैपकि‍न, तेल की शीशी, बेबी शैंपू , साबुनदानी के साथ एक साबुन, नेल-कटर, रैटल टॉय और हैंड सेनेटाइजर जैसे कुल 16 जरूरी सामान हैं.

Advertisement

राज्य की महिलाओं और उनके नवजात बच्चों को ध्यान में रखकर लाॅन्च की गई ये सोशल वेलफेयर स्कीम ब्रांड नेम अम्मा के साथ ही लाॅन्च की गई कोई पहली योजना नहीं है. इससे पहले जयललिता 'अम्मा' नाम से कई योजनाएं लाॅन्च कर चुकी हैं.

स्टेट सेक्रेटरिएट द्वारा आयोजित किए गए एक समारोह के दौरान जयललिता ने पांच महिलाओं को ये किट भी भेंट की.

जयललिता ने अगस्त 2014 की असेंबली के दौरान ही इस योजना की घोषणा की थी और एक साल बाद सोमवार को उन्होंने इसकी शुरुआत की.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, किट में, मां के लिए स्थानीय रूप से बनाई गई दवाई के साथ ही नवजात बच्चे के सामान रखने के लिए एक बॉक्स भी है. इस किट में 16 जरूरी चीजें हैं जिनकी कीमत 1000 रुपये है.

Advertisement

इस स्कीम पर सरकार का कुल 67 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. ये किट सरकारी अस्पताल में मांओं को दी जाएगी.

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस योजना की शुरुआत के पीछे सफाई और संक्रमण से सुरक्षा की सोच है. उनके अनुसार, सरकारी अस्पतालों में बच्चे को जन्म देने वाली बहुत सी महिलाएं इस योग्य भी नहीं होती हैं कि डिलीवरी के बाद अपने बच्चे के लिए डायपर और तेल खरीद सके.

इस किट में मौजूद हर आइटम विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद ही शामिल किया गया है. इस योजना के लागू होने से हम ये उम्मीद करते हैं कि साफ-सफाई से जुड़े मामलों में सुधार होगा.

हालांकि जयललिता ने ही इससे पहले राज्य में हेल्थ सेक्टर में सुधार के लिए क्रेडल बेबी स्कीम की शुरुआत की थी. इस योजना का अनुसरण करते हुए दूसरे राज्यों ने भी इसे अपनाया था.

पिछले चार सालों में जयललिता अम्मा नाम से अम्मा कैंटीन, अम्मा फार्मासीज, अम्मा ड्रिकिंग वॉटर, अम्मा सॉल्ट्स, अम्मा सीड्स और अम्मा सीमेंट जैसी योजनाएं लागू कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement