जिन्हें पूरा हिन्दुस्तान लोकनायक कहता है...

जयप्रकाश नारायण को दुनिया एक ऐसे योद्धा के तौर पर जानती है जिसने लोकतांत्रिक सिद्धांतों से अंत तक समझौते नहीं किए. उन्हें लोकनायक के नाम से जाना जाता है और वे साल 1902 में आज ही के रोज जन्मे थे.

Advertisement
Jayprakash Narayan Jayprakash Narayan

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

जयप्रकाश नारायण को न सिर्फ हमारा देश बल्कि पूरी दुनिया एक दिग्गज समाजवादी और लोकतंत्र के जबरदस्त पैरोकार के तौर पर जानती है. कभी सरकार में न रहते हुए भी जिनकी प्रासंगिकता लगातार बरकरार रही. देश में इमरजेंसी की खिलाफत करने वालों में वे अग्रणी भूमिका में थे. गांधी जिन्हें अपना उत्तराधिकारी मानते थे और नेहरू जिन्हें अपनी सरकार में शामिल करना चाहते थे. वे साल 1902 में 11 अक्टूबर के रोज ही जन्मे थे.

Advertisement

1. साल 1922 में अमेरिका के बर्कले में फीस चुकाने के लिए अंगूर चुनने और बर्तन मांजने का काम किया.

2. असहयोग आंदोलन में हिस्सा लेने की वजह से 1932 में एक साल जेल में काटा.

3. इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान उन्हें जेल में डाल दिया था.

4. उन्हें साल 1999 में मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा गया. साल 1965 में उन्हें रमन मैगसेसे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

5. वे संपूर्ण क्रांति के पैरोकार थे, उन्हें इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं था.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement