पहले लोग मुझे मां का लाडला कहते थे: जय

आने वाली फिल्म हेट स्टोरी 2 के ट्रेलर से लगता है कि पहली फिल्म हेट स्टोरी की तरह ही यह भी कामुक फिल्म होगी. लेकिन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता जय भानुशाली इसके उलट दलील देते हैं.

Advertisement
जय भानुशाली जय भानुशाली

विकास त्रिवेदी

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

आने वाली फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के ट्रेलर से लगता है कि पहली फिल्म 'हेट स्टोरी' की तरह ही यह भी कामुक फिल्म होगी. लेकिन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता जय भानुशाली इसके उलट दलील देते हैं.

उन्होंने कहा कि कामुक दृश्य फिल्म के सिर्फ एक गाने में ही फिल्माए गए हैं. जय ने एक साक्षात्कार में बताया, 'साफ तौर पर कहूं तो 'हेट स्टोरी 2' पहली फिल्म जैसी नहीं है. वह एक कामुक फिल्म थी, लेकिन यह एक रहस्य रोमांच है. कुछ एक अंतरंग दृश्य हैं, जो सिर्फ एक गाने में हैं. जबकि पूरी फिल्म एक कहानी पर चलती है.'

Advertisement

जय ने कहा, 'फिल्म में 10 अच्छी चीजें हैं और आखिरी चीज अंतरंग दृश्य है. बाकी नौ चीजें भी हैं, जो आप 18 जुलाई को फिल्म प्रदर्शित होने के बाद देखेंगे. मुझे पूरा यकीन है कि लोग फिल्म की कहानी और अभिनय के बारे में बातें करेंगे न कि कामुक दृश्यों के बारे में.'

फिल्म के गाने 'आज फिर तुम पे प्यार' ने एक अभिनेता के रूप में जय की छवि को थोड़ा निखार दिया है, और जय इससे खुश हैं.

उन्होंने कहा, 'पहले लोग मुझे मां के लाडले और प्यारे लड़के कहते थे, लेकिन अब लोग मुझे आकर्षक और कामुक छवि वाले अभिनेता के रूप में देखने लगे हैं.'

देखिए: 'आज फिर तुम पे प्यार आया है’ में सुरवीन-जय की हॉट केमिस्ट्री

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की 'हेट स्टोरी 2' में जय भानुशाली और सुरवीन चावला ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement