15 दिन के लिए टला जाट आंदोलन, आज से थम गई थी दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार

जाट नेताओं ने प्रस्तावित आंदोलन को फिलहाल 15 दिन के लिए टाल दिया है. जाट नेताओं आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में सोमवार से आंदोलन करने वाले थे. जिससे लोगों को भारी परेशानी होने वाली थी.

Advertisement
जाट आंदोलन जाट आंदोलन

सतेंदर चौहान

  • फतेहाबाद,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

जाट नेताओं ने प्रस्तावित आंदोलन को फिलहाल 15 दिन के लिए टाल दिया है. जाट नेताओं आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में सोमवार से आंदोलन करने वाले थे. जिससे लोगों को भारी परेशानी होने वाली थी. आज ही जगह-जगह जाट आंदोलन की वजह से जाम लगना शुरू हो गया था. मिल रही खबरों की मुताबिक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और जाट नेताओं के बीच बातचीत के बाद आंदोलन को 15 दिन के लिए टाला गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जाट प्रदर्शनकारियों को सरकार के साथ वार्ता के लिए हरियाणा भवन बुलाया था.

Advertisement

इस बीच हरियाणा में फिर शुरू हुआ जाट आंदोलन हिंसक होता जा रहा था. रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद में हिंसक झड़प की खबर मिली. कुछ पुलिस वाले घायल भी हुए हैं. फिलहाल जाट आंदोलन के कारण दिल्ली और पूरे एनसीआर पर असर पड़ा है. नोएडा-दिल्ली के बॉर्डर पर तीन किमी का जाम लगा है. वहीं, हरियाणा से सटे एनसीआर इलाकों में भी जाम की समस्या है. इसके साथ ही मेट्रो की सेवा भी बाधित हुई है. बता दें कि पिछले साल जाट आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा में जमकर उत्पात मचाया था. मिनिस्टर के घर समेत करोड़ों की पब्लिक प्रॉपर्टी आग के हवाले कर दिया था.

हिंसक हुआ जाट आंदोलन
फतेहाबाद के ढाणी गोपाल में रविवार को जाटों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हई. सूत्रों के मुताबिक जब आंदोलनकारी धरने पर जा रहे थे, तब पुलिस ने चारों ओर से नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद लोग उग्र हो गए और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में डीएसपी समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. जिसमें कई लोग घायल हो गए, महिलाओं को भी चोटें आईं हैं.

Advertisement

क्या है जाट आंदोलन?
आरक्षण की मांग को लेकर हरियाणा के जाट समुदाय के लोग पिछले एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में जंतर-मंतर पर भी जाटों ने आरक्षण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था. इस बीच उन्होंने कहा कि इस दौरान कानून मंत्री पीपी चौधरी भी मौजूद रहेंगे. वहीं जाट नेता यशपाल मलिक ने भी पुष्टि की है कि वे मुख्यमंत्री से मिलने हरियाणा भवन जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement