ईशांत न होते तो फिर बुमराह की 'नो बॉल' टीम इंडिया को ले डूबती

इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने एक बार फिर अपनी वही पुरानी गलती दोहराई.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह

तरुण वर्मा

  • साउथम्प्टन (इंग्लैंड),
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की 'नो बॉल' एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी साबित होते-होते रह गई. इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने एक बार फिर अपनी वही पुरानी गलती दोहराई.

इंग्लैंड की पहली पारी के पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एलबीडब्ल्यू आउट थे. हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया, लेकिन भारत ने जब रिव्यू लिया तो गेंद नो बॉल निकली. उस गेंद पर रूट विकेट के बिलकुल सामने पकड़े गए, लेकिन नो बॉल के कारण उन्हें जीवनदान मिला.

Advertisement

हालांकि जो रूट बुमराह की 'नो बॉल' पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और आठवें ही ओवर में ईशांत शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. रूट 4 रन बनाकर आउट हुए और बुमराह को राहत मिली कि उनकी 'नो बॉल' टीम इंडिया के लिए मंहगी साबित नहीं हुई. रूट अगर क्रीज पर रहते तो वह टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते थे.

23 जनवरी 2016 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बुमराह अपने करियर में ज्यादातर 'नो बॉल' डालने की समस्या से जूझते रहे हैं. इत्तेफाक से कुछ मौकों पर तो उनकी 'नो बॉल' टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ी हैं.

बुमराह ने दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी की याद

बता दें कि इससे पहले 18 जून 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस टॉफी के फाइनल में बुमराह ने एक गेंद फेंकी. जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां आउट हो गए थे. लेकिन, अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दिया और फखर आउट होते-होते रह गए.

Advertisement

उस दौरान फखर महज 3 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ ही फखर जमां ने अपना वनडे करियर का पहला शतक भी ठोक डाला. जिसके कारण टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement