इंसान है या होर्डिंग, शरीर पर गुदवाए हैं 144 ब्रांड के टैटू

जैसन जॉर्ज मुंबई के डोंबीवली इलाके में रहते हैं. 23 साल की उम्र है और दो साल पहले कॉलेज ड्रॉप कर चुके हैं. एक दोस्त ने सलाह दी कि तुम टैटू गुदवाने को अपनी हॉबी बनाओ. आइडिया पसंद आया तो जॉर्ज ने यह काम शुरू किया और फिर शौक 'सनक' बन गई. जॉर्ज उनका नाम लिम्बा बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.

Advertisement
टैटू आर्टिस्ट जैसन जॉर्ज टैटू आर्टिस्ट जैसन जॉर्ज

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

जैसन जॉर्ज मुंबई के डोंबीवली इलाके में रहते हैं. 23 साल की उम्र है और दो साल पहले कॉलेज ड्रॉप कर चुके हैं. एक दोस्त ने सलाह दी कि तुम टैटू गुदवाने को अपनी हॉबी बनाओ. आइडिया पसंद आया तो जॉर्ज ने यह काम शुरू किया और फिर शौक 'सनक' बन गई. जॉर्ज उनका नाम लिम्बा बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.

Advertisement

जॉर्ज के शरीर पर कुल 200 टैटू हैं. इनमें से 144 टैटू उन्होंने सिर्फ एक महीने में गुदवाए हैं और इसके लिए उनका नाम रिकॉर्डधारी के रूप में दर्ज हुआ है. दिलचस्प यह है कि सभी टैटू किसी न किसी ब्रांड के हैं. जॉर्ज ने अपने शरीर को होर्डिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अभी तक इस और तीन लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. करीब 16 घंटे से अधि‍क समय तक अपनी पीठ, हाथ और टांगों पर सुई की चुभन को बर्दाश्त किया है. यही नहीं, फितूर ऐसा कि इसके लिए अपनी फैमिली कार भी बेच दी.

हाथ पर सिर्फ धार्मिक टैटू
वह कहते हैं, 'मैं सिर्फ उन्हीं ब्रांड के टैटू गुदवाता हूं, जो मुझे पसंद हैं या जिन्होंने मेरे जीवन पर कभी न कभी गहरा प्रभाव छोड़ा है.' जॉर्ज अपने दोस्तों में खासे फेमस हैं. वह अलग-अलग ब्रांड और उनके प्रोडक्ट पर गहरी नजर रखते हैं, लिहाज दोस्त कुछ भी खरीदने से पहले उनसे सलाह जरूर लेते हैं. जॉर्ज कहते हैं, 'मैं कभी अपने चेहरे पर कभी टैटू नहीं गुदवाउंगा. मेरे हाथ पर सिर्फ धार्मिक टैटू ही होंगे.'

Advertisement

पार्टियों में जॉर्ज के पहुंचने पर हर ओर सिर्फ एक ही शोर आता है कि वह अपनी शर्ट उतारें. जॉर्ज के शरीर पर उनके स्कूल के कंप्यूटर ब्रांड से लेकर पसंदीदा बीयर और उन खि‍लौनों के ब्रांड लोगो हैं, जिनसे वह खेल चुके हैं.

जॉर्ज आम तौर पर फुल पैंट पहनते हैं, लेकिन एक बार एक फूड चेन के डिलिवरी ब्वॉय ने उनकी तस्वीर ली और उसे अपनी दुकान के होर्डिंग में इस्तेमाल किया. एक मोमोज की चेन ने तो जॉर्ज को ऑफर दिया कि वह उनके चेन का लोगो गुदवाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement