पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी संगीत की दुनिया में कुछ महान हस्तियों की आवाज और सुर से इंस्पायर होकर अपनी गायकी का रियाज करते हैं. बचपन से ही जस्सी ने कुछ ऐसी अवाजों को सुना जिनकी वजह से वह संगीत की दुनिया की ओर आकर्षित हुए और हमेशा अपने सुरों को बेहतर से बेहतर करते चले गए.
जसबीर के कुछ पसंदीदा गायक हैं जिनके बारे में उनका कहना है कि 'मेरे कुछ फेवरिट सिंगर्स हैं जिनको मैं पूजता हूं, उनको सुनता हूं, उनकी नकल करता हूं. उनके अंदर की चीजों पर विचार करके कुछ न कुछ सीखता रहता हूं.'
आइए इस वीडियो में जानें उन 5 बड़े गायकों के नाम जिन्हें जसबीर जस्सी शुरुआत से ही फॉलो करते आए हैं...
दीपल सिंह