iChowk: भिंडरावाले: एक सनकी आतंकी या शहीद संत?

ऐसा क्या था उस 37 साल के युवा में कि सरकार को उसके सफाए के लिए सेना भेजनी पड़ी. दूसरी ओर कुछ लोग आज भी उसे संत जी कहते हैं. वह पीढ़ी जो गूगल के दौर में जवान हुई है, उसके लिए जरनैल सिंह भिंडरावाले एक रहस्यमयी किरदार हो सकता है. भिंडरावाले को इतिहास में आतंकी के रूप में दर्ज किया गया है, जिसने सिख उग्रवाद को चरम तक पहुंचाया. और स्वर्ण मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाने के लिए सरकार को मजबूर किया. लेकिन इस शख्स से जुड़ी एक और हकीकत है, जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChwok.in पर.

Advertisement
आज भी दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो भिंडरावाले को संत मानते हैं आज भी दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो भिंडरावाले को संत मानते हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

ऐसा क्या था उस 37 साल के युवा में कि सरकार को उसके सफाए के लिए सेना भेजनी पड़ी. दूसरी ओर कुछ लोग आज भी उसे संत जी कहते हैं. वह पीढ़ी जो गूगल के दौर में जवान हुई है, उसके लिए जरनैल सिंह भिंडरावाले एक रहस्यमयी किरदार हो सकता है.
भिंडरावाले को इतिहास में आतंकी के रूप में दर्ज किया गया है, जिसने सिख उग्रवाद को चरम तक पहुंचाया. और स्वर्ण मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाने के लिए सरकार को मजबूर किया. लेकिन इस शख्स से जुड़ी एक और हकीकत है, जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.iChwok.in पर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement