जब श्रीदेवी संग साड़ी में दिखीं खुशी-जाह्नवी, दिल जीत लेगी ये थ्रोबैक फोटो

24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी. उनके यूं अचानक चले जाने से दुनियाभर के फैन्स के बीच गम का माहौल था. इस साल उनकी पुण्यतिथि पर जाह्नवी ने फोटो शेयर कर लिखा था कि उन्हें अपनी मां श्रीदेवी की याद हर पल आती है.

Advertisement
जाह्नवी और खुशी कपूर जाह्नवी और खुशी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में वे एक के बाद एक थ्रोबैक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. डब्बू ने हाल ही में जाह्नवी कपूर और उनके परिवार की एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आप जरूर खुश हो जाएंगे.

डब्बू की शेयर की गई फोटो काफी पुरानी है. इसमें आप श्रीदेवी, बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर को देख सकते हैं. खुशी इस फोटो में बहुत छोटी हैं और जाह्नवी बहुत क्यूट लग रही हैं. चारों लोगों ने पारंपरिक कपड़ें पहने हैं. श्रीदेवी के साथ-साथ जाह्नवी कपूर और यहां तक की छोटी बहन खुशी ने भी साड़ी पहनी हुई है. इस फोटो को शेयर करते हुए डब्बू ने लिखा, 'एक तस्वीर हजारों शब्दों के समान होती है. लेकिन यादें हमेशा अमूल्य होती है.'

Advertisement

बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की दुबई में मौत हो गई थी. उनके यूं अचानक चले जाने से दुनियाभर के फैन्स के बीच गम का माहौल था. इस साल उनकी पुण्यतिथि पर जाह्नवी ने फोटो शेयर कर लिखा था कि उन्हें अपनी मां श्रीदेवी की याद हर पल आती है.

वापस एक होने जा रहे हैं इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक?

रामायण विवाद: यूजर ने पूछा संजीवनी कौन लाया, सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- दूरदर्शन देख लें

जाह्नवी के प्रोजेक्ट्स

जाह्नवी कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रूही अफ्जाना, दोस्ताना 2 और तख्त में काम कर रही हैं. रूही अफ्जाना में वे राजकुमार राव संग नजर आएंगी तो वहीं दोस्ताना 2 में उनके हीरो कार्तिक आर्यन और लक्ष्य लालवानी हैं. तख्त की बात करें तो इसे करण जौहर बना रहे हैं. ये एक पीरियड फिल्म है. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग पर विराम लगा हुआ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement