PM जन धन योजना का लाभ गरीबों को नहीं: मायावती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जन धन योजना' की आलोचना करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कहा कि इस योजना का कुछ ज्यादा ही ढिंढोरा पीटा जा रहा है. मायावती ने कहा कि इस योजना से गरीब एवं पिछड़ों को किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं मिलेगा.

Advertisement

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जन धन योजना' की आलोचना करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कहा कि इस योजना का कुछ ज्यादा ही ढिंढोरा पीटा जा रहा है. मायावती ने कहा कि इस योजना से गरीब एवं पिछड़ों को किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं मिलेगा.

मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार एक लाख रुपये के जिस बीमे की बात कर रही है उसके लिए भी गरीबों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी योजना चलानी चाहिए जिससे गरीबों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ मिले, जिसका वे फायदा उठा सकें.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं जिस समय यूपी की मुख्यमंत्री थी, उस समय मुख्यमंत्री महामाया योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत गरीबों और दलितों को सीधेतौर पर आर्थिक लाभ मिलता था.'

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से चल रही पुरानी योजनाओं को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है या तो ठंडे बस्ते में डाल दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं पर पार्टी की पैनी नजर है. गरीबों व दलितों के साथ भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हर जिले में बनने वाली त्वरित अदालतों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आए दिन कैबिनेट की बैठक कर कई फैसले लेती है, लेकिन जमीनी स्तर पर इन योजनाओं की हवा निकल जाती है. इसी तरह त्वरित अदालतों के गठन की बातें भी सिर्फ हवा-हवाई ही साबित होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement