जनधन खातों के जरिए धोखाधड़ी का डर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किया आगाह

रिजर्व बैंक ने जनधन खातों का दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताते हुए आगाह किया है कि इन खातों के जरिए धोखाधड़ी का अधिक डर है. आरबीआई ने बैंकों से इस तरह की गतिविधियों के प्रति सचेत रहने को भी कहा है.

Advertisement
जनधन खाता खुलवाना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जनधन खाता खुलवाना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है

केशव कुमार / BHASHA

  • मुंबई,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

रिजर्व बैंक ने जनधन खातों का दुरुपयोग किए जाने की आशंका जताते हुए आगाह किया है कि इन खातों के जरिए धोखाधड़ी का अधिक डर है. आरबीआई ने बैंकों से इस तरह की गतिविधियों के प्रति सचेत रहने को भी कहा है.

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एस एस मूंदड़ा ने कहा कि बैंकों के पास इन खातों में लेन-देन की निगरानी के लिए उचित प्रणाली होनी चाहिए.

Advertisement

जनधन योजना के खातों में हेराफेरी का डर
उन्होंने मुंबई में एक कार्य्रकम में कहा, ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खुले खातों के जरिए धोखाधड़ी वाली गतिविधियां किए जाने की आशंका अधिक है. बैंकों को इन खातों के दुरुपयोग के खिलाफ सचेत रहने की जरूरत है.’

खाताधारक की जानकारी के बिना लेन-देन
मूंदड़ा ने इस बारे में एक मामले का ज्रिक किया जिसमें एक ‘निष्क्रिय’ खाते का इस्तेमाल धन पाने और स्थानांतरित करने के लिए किया जा रहा था जबकि खाताधारक को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. यह मामला तब सामने आया जबकि आयकर विभाग ने खाता धारक को नोटिस जारी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement