देश के कई इलाकों में मानसून की आहट के बीच तेज बारिश के कारण जम्मू की ज्यादातर सडकें तालाब में तब्दील हो गई हैं. इस कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है. दूसरी ओर दिल्ली में प्री मानूसन बारिश के कारण जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं सूरज के चढ़ते ही मंगलवार को उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शाम को बारिश की संभावना जताई है.
जम्मू में सड़कों पर बारिश के कारण उन लोगों को खासी दिक्कतें हुई, जो सुबह-सुबह अपने घरों से दफ्तर या स्कूल-कॉलेज के लिए निकले थे. अधिकतर सड़कें तालाबों मे बदल गई हैं. कई सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया और इन सड़कों पर वाहनों का चलना मुश्किल हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बरसात से पहली की बारिश थी और अगले कुछ दिनों तक जम्मू मे ऐसी बारिश होने की संभावना है.
मुंबई में लोकल यात्रियों का हंगामा
दूसरी ओर, बारिश के कारण मंगलवार को मुंबई में लोकल ट्रेन की आवाजाही में देरी हुई. दफ्तर जाने में देरी से परेशान यात्रियों ने सुबह दिवा स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. हजारों यात्रियों ने यहां खूब नारेबाजी भी की, जबकि मौके पर मुस्तैद पुलिस ने लोगों को शांत किया. पुलिस के मुताबिक हालात अब बेहतर हैं.
दिल्ली में गिरा तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने शाम के करीब और अधिक बारिश होने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की है. इसके साथ ही एनसीआर के पूर्वी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने अनुमान व्यक्त किया है कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शहर के कुछ इलाकों में शाम या रात के दौरान बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं. हालांकि, एक मौसम अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आद्रता का स्तर 76 फीसदी दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 38.6, जबकि न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
स्वपनल सोनल