J-K: सोशल मीड‍िया पर शेयर करता था भड़काऊ वीड‍ियो, ग‍िरफ्तार

जम्मू कश्मीर में वकार भट्टी आए दिन कश्मीरी युवाओं को उकसाने के लिए नए-नए वीडियो शेयर करता रहता है. इसी कड़ी में उसने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नवीद जट के मारे जाने के बाद न सिर्फ भारतीय जवानों पर टिप्पणी की है बल्कि शासन-प्रशासन को भी निशाने पर लिया.

Advertisement
वकार भट्टी (Photo:Facebook) वकार भट्टी (Photo:Facebook)

श्याम सुंदर गोयल

  • जम्मू,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

कश्मीर में पाक आतंकी नवीद जट के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद उसे मुजाहिदीन बताने वाले वकार भट्टी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो गया है. वकार भट्टी के खिलाफ लोगों को भड़काने और देश के खिलाफ जहर उगलने पर जम्मू पुलिस ने केस दर्ज क‍िया है.

जम्मू की मलिक मार्केट में रहने वाला और खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाला वकार भट्टी आए दिन कश्मीरी युवाओं को उकसाने के लिए नए-नए वीडियो शेयर करता रहता है. इसी कड़ी में उसने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नवीद जट के मारे जाने के बाद न सिर्फ भारतीय जवानों पर टिप्पणी की है बल्कि शासन-प्रशासन को भी निशाने पर लिया.

Advertisement

राजद्रोह के केस में क‍िया ग‍िरफ्तार

ज‍िला मज‍िस्ट्रेट की परम‍िशन के बाद पुलिस ने रणबीर दंड संहिता के सेक्शन 124 ए (राजद्रोह) के तहत केस दर्ज कर वकार को शुक्रवार को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. वकार मूल रूप से राजौरी ज‍िले के थानामंडी इलाके का रहने वाला है. वह हाल ही में जम्मू श‍िफ्ट हुआ था.

सोशल मीड‍िया पर वायरल करता था भड़काने वाला वीड‍ियो

गौरतलब है क‍ि फेसबुक पर 9 जुलाई 2018 को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक मोहम्मद वकार भट्टी के रूप में खुद का परिचय देते हुए कह रहा था  कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेगा, न ही वंदे मातरम बोलेगा. वह किसी कानून को नहीं मानता है. देश में सिर्फ एक ही कानून चलेगा वो होगा निजाम ए मुस्तफा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement