जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया है. सेना ने इलाके को घेर लिया है. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि आतंकियों ने हाल ही में बांदीपोरा में ही सेना के कैंप पर हमला किया था. यहां आतंकियों ने सेना के कैंप गेट पर ग्रेनेड फेंका. हमले में सेना के दो जवान घायल हो गए थे.
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने बांदीपोरा जिले में रायनार के जंगल में 14 राष्ट्रीय राइफल के पेट्रोलिंग पार्टी पर गोलियां चलाई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
देवांग दुबे गौतम