J-K: मजदूरों के बाद अब आतंकियों के निशाने पर स्कूल, एग्जाम से एक दिन पहले इमारत फूंकी

जम्मू और कश्मीर के शोपियां में एक सरकारी स्कूल में आतंकियों ने आग लगा दी है. इस स्कूल में शनिवार को बोर्ड की परीक्षा होनी थी. आतंकियों की इस हरकत से साफ है कि वे कश्मीर में ठीक होते हालात से बौखलाए हुए हैं.

Advertisement
सरकारी स्कूल में आतंकियों ने लगाई आग (प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak) सरकारी स्कूल में आतंकियों ने लगाई आग (प्रतीकात्मक फोटो- Aajtak)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

  • सरकारी स्कूल में आतंकियों ने लगाई आग
  • स्कूल में शनिवार को होनी थी बोर्ड की परीक्षा

जम्मू और कश्मीर के शोपियां में एक सरकारी स्कूल में आतंकियों ने आग लगा दी है. इस स्कूल में शनिवार को बोर्ड की परीक्षा होनी थी. आतंकियों की इस हरकत से साफ है कि वे कश्मीर में ठीक होते हालात से बौखलाए हुए हैं. 31 अक्टूबर से कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश हो गया है और धीरे-धीरे जिंदगी वहां पर पटरी पर लौट रही है. बेहतर होते कश्मीर में आतंकी कायराना हरकत को अंजाम दे रहे हैं.

Advertisement

5 मजदूरों की हत्या

बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने 5 मजदूरों की भी हत्या कर दी. सभी 5 मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे. मारे गए मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल है. मंगलवार को हुए हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया. घायल शख्स का नाम जोहिरुद्दीन है. घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के कुत्रुसा गांव में मजदूरों पर गोलीबारी की , इस फायरिंग में पांच मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मुर्शिदाबाद के सागरदिधी थाने के बोखारा बाहलनगर गांव के रहने वाले इन मजदूरों को आतंकियों ने पहले किडनैप कर लिया फिर इनकी हत्या कर दी. ये मजदूर कश्मीर के कुलगाम में राजमिस्त्री का काम करते थे. ये सभी मजदूर एक महीने पहले काम करने के लिए कश्मीर गए थे.

Advertisement

आतंकियों के निशाने पर मजदूर

31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में नई व्यवस्था लागू हो गई. अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी होने के बाद कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश में तबदील हो गया. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने मजदूरों को निशाना बनाना शुरू किया है. पिछले कुछ दिन में आतंकी ऐसे ही हमले कर 11 मजदूरों की जान ले चुके हैं.

मंगलवार को जब यूरोपीय संसद के 23 सांसद जम्मू-कश्मीर में शांति की तस्वीर को देखने आए थे, तभी आतंकियों ने कुलगाम में हमला कर दिया. आतंकियों के हमले में जिन पांच मजदूरों की मौत हुई वो सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और यहां घर बनाने में मजदूरी कर रहे थे. ये मजदूर कुलगाम में ही एक घर में रह रहे थे, आतंकियों ने उसी घर में उन्हें निशाने पर लिया.

जम्मू-कश्मीर में हुए हमले

  • 14 अक्टूबर को आतंकियों ने राजस्थान के एक ड्राइवर को मार दिया गया.
  • 16 अक्टूबर को पंजाब से आए दो सेब व्यापारियों को आतंकियों ने निशाना बनाया, जिसमें एक की मौत हुई. ये घटना शोपियां में हुई थी.
  • 16 अक्टूबर को ही छत्तीसगढ़ के एक मजदूर को पुलवामा में मार दिया गया.
  • 24 अक्टूबर को आतंकियों ने शोपियां में दो ट्रक ड्राइवर को मार दिया.
  • 28 अक्टूबर को अनंतनाग में आतंकियों ने उधमपुर के ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाया गया.
  • 29 अक्टूबर को कुलगाम में आतंकियों ने पांच मजदूरों का मार दिया गया.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किया गया, उसके बाद से जम्मू-कश्मीर में कई पाबंदियां लगीं. इसी बीच आतंकी लगातार माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. इस दौरान कई एनकाउंटर भी हुए. 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन गया. ऐसे में लगातार आतंकियों की तरफ से माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement