कश्मीर घाटी में बाढ़ की आशंका कम हुई

झेलम नदी में सभी तीन स्थानों पर जल स्तर एक हफ्ते में पहली बार अलर्ट निशान से नीचे आने के बाद बाढ़ की आशंका और कम हो गई है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 05 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

झेलम नदी में सभी तीन स्थानों पर जल स्तर एक हफ्ते में पहली बार अलर्ट निशान से नीचे आने के बाद बाढ़ की आशंका और कम हो गई है.

बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में संगम में झेलम नदी 10 फुट पर बह रही है, जबकि शहर के राम मुंशी बाग में रविवार शाम सात बजे जल स्तर कम होकर 14.40 फुट हो गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर में बांदीपुर जिले के अशाम में नदी का जल स्तर करीब 11 फुट है. अधिकारी ने बताया कि जल स्तर नापने के तीनों स्थानों पर नदी का पानी अलर्ट निशान से नीचे चला गया है. मौसम में सुधार होने से बाढ़ का खतरा भी कम हुआ है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते घाटी में आई भीषण बाढ़ से नदियों और जलधाराओं में जल स्तर में अचानक तेजी से वृद्धि हुई थी. इससे कई इलाकों में जल जमाव हो गया था, जबकि तटबंधों के टूटने के चलते कुछ इलाके में पानी भर गया था.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement