जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 36 किलोमीटर दूर त्राल इलाके के गुटरू गांव में एसपीओ हलीम गुज्जर के घर में आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए. हमलावरों की तलाश जारी है.
वहीं शोपियां में बुधवार एक स्कूल टीचर एजाज़ अहमद लोन की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक़, इस वारदात के पीछे भी आतंकियों का हाथ है. इसी स्कूल टीचर के घर में छिपे तीन आतंकियों को हाल में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. माना जा रहा है कि इसी वजह से वह आतंकवादियों के निशाने पर थे.
इससे पहले शोपियां जिले में ही मंगलवार को आतंकवादियों ने सत्तारूढ़ पीडीपी से जुड़े एक पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिवारवालों ने हमला करने वाले आतंकियों में से एक को मार गिराया. वहीं सरपंच के घर को गांववालों ने मंगलवार को आग लगा दी. आरोप है कि ऐसा आतंकवादियों के कहने पर किया गया.
साद बिन उमर