पाकिस्तान की नई चाल, LoC के पास भारत विरोधी भाषण के लिए लगाएगा रेडियो टावर

भारत-पाक सीमा पर एलओसी इलाके में रेडियो जॉकी के जरिये 'आजाद कश्मीर' का प्रोपेगैंडा फैलाने का प्लान तैयार किया गया है. गृह मंत्रालय को सौंपी गई खुफिया रिपोर्ट से पाकिस्तान की इस नापाक चाल का पर्दाफाश हुआ है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की लगातार कोशिश की जाती रही है और अब उसने इस सिलसिले में नया प्रोपेगैंडा वॉर शुरू कर दिया है.

भारत-पाक सीमा पर एलओसी इलाके में रेडियो जॉकी के जरिये 'आजाद कश्मीर' का प्रोपेगैंडा फैलाने का प्लान तैयार किया गया है. गृह मंत्रालय को सौंपी गई खुफिया रिपोर्ट से पाकिस्तान की इस नापाक चाल का पर्दाफाश हुआ है.

Advertisement

PoK में लगाए जाएंगे टॉवर

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एलओसी से सटे कई इलाकों में पाकिस्तान नए 'रेडियो ट्रांसमिशन टावर' लगाने में जुटा है. इसके लिए पाकिस्तान सरकार ने करीब 35 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है.

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक सरकार ने शुरुआत में 'रेडियो ट्रांसमिशन टावर' पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद और मीरपुर में लगाने के आदेश दिए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद और जैश चीफ मसूद अजहर के भारत विरोधी तथा कश्मीर की आजादी के भाषण मुजफ्फराबाद और मीरपुर के नए 'रेडियो ट्रांसमिशन टावर' से प्रसारित करने का प्लान बनाया है.

ISIS के नक्शेकदम पर

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हाल ही में बड़ी मात्रा में फंडिंग कर लश्कर की ऑनलाइन मैगजीन "WYETH" की भी शुरुआत कराई थी. इस मैगजीन में कश्मीर घाटी में मारे गए लश्कर, जैश और हिजबुल के आतंकियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

Advertisement

खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि 26/11 का मास्टरमाइंड हाफिज सईद आईएसआईएस के नक्शेकदम पर चलते हुए आईएसआई की शह पर ऐसी मैगजीन जारी कर युवाओं का ऑनलाइन ब्रेनवाश करने और उनको आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement