J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं. दोनों आतंकियों के सोपोर में एक घर के अंदर छिपे होने की खबर थी, जिसके बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं. दोनों आतंकियों के सोपोर में एक घर के अंदर छिपे होने की खबर थी, जिसके बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया.

सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए रविवार सुबह जवानों के साथ मिलकर अभियान तेज कर दिया था. दोनों ही ओर से जमकर फायरिंग की जा रही थी, जो आतंकियों के मरते ही खत्म हो गई. इससे पहले भी बीते कई दिनों से घाटी में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो रही है. बुधवार को सोपोर में एक इमारत में छिपे दो आतंकियों को सेना ने एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था

Advertisement

दोनों आतंकियों को जैश-ए-मोहम्मद का बताया जा रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में उग्रवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सोपोर के सैदपोरा गांव को घेर लिया. उसने बताया कि सुरक्षा बल उस मकान के करीब पहुंचे जहां उग्रवादी छिपे हुए थे. उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई जिस पर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ हुई जिसमें दो उग्रवादी मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement