जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सोमवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. एनकाउंटर के बाद वहां पर पत्थरबाजी भी हुई. बताया जा रहा है कि वहां अभी भी एक और आतंकी छिपा हुआ है और मुठभेड़ जारी है.
सोमवार को घाटी में जारी बारिश और भारी बर्फबारी के बीच सेना के जवानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. यहां 53 RR और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकियों को ढेर किया गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद बडगाम जिले के हपतनार इलाके में तलाश अभियान चलाया था. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
पुलिस ने कहा, "जैसे ही घेराबंदी मजबूत की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अब भी जारी है."
बता दें कि बीते सप्ताह ही घाटी में तीन ग्रेनेड हमले हुए, जिसमें आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. इन हमलों में सेना के कई जवान घायल भी हुए थे. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है.
आतंकी हमलों के खतरे को देखते हुए सुरक्षाबल किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले रहे हैं और संदिग्धों पर एकदम कार्रवाई कर रहे हैं. गौरतलब है कि बीते साल भी सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. अब नए साल की शुरुआत के साथ ही सेना का ऑपरेशन एक बार फिर नए सिरे शुरू हो गया है.
शुजा उल हक