बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आज जम्मू में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह के घर का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का पुतला भी जलाया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की.
दोपहर के समय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह के सरकारी घर का घेराव किया और नारेबाजी शुरू की. बीजेपी पर महिलाओ को सुरक्षा देने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पहले तो बीजेपी का पुतला फूंका और फिर सड़क पर लेट कर ट्रैफिक रोका.
बीजेपी के नेता और उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह के घर का जब घेराव हुआ तो वो घर पर नहीं थे. जम्मू कश्मीर युथ कांग्रेस के प्रधान, प्रणव सालगोत्रा ने आरोप लगाया है की बीजेपी के नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है और दुसरी तरफ यूनिवर्सिटी के लड़कियों पर लाठियों का इस्तेमाल हो रहा है.
आदित्य बिड़वई / अश्विनी कुमार