12 साल के बच्चे की मौत के बाद श्रीनगर में कर्फ्यू

अखून के सिर और सीने पर पैलेट गन चली थी. स्थानीय अधिकारी के मुताबिक 7 पुलिस चौकियों में इसलिए एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े.

Advertisement
श्रीनगर के कई हिस्सों में कर्फ्यू श्रीनगर के कई हिस्सों में कर्फ्यू

प्रियंका झा

  • श्रीनगर,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. शुक्रवार रात पैलेट गन से घायल हुए एक 12 साल के बच्चे की मौत के बाद श्रीनगर के सात पुलिस चौकियों में कर्फ्यू घोषित कर दिया है. बारह साल का जुनैद अखून प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में घायल हो गया था.

अखून के सिर और सीने पर पैलेट गन चली थी. स्थानीय अधिकारी के मुताबिक 7 पुलिस चौकियों में इसलिए एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े.

Advertisement

जिन इलाकों में कर्फ्यू लगा है उनमें नौहट्टा, खनयार, रैनवाड़ी, सफकदल, महाराज गंज, मैसूमा और बाटामलू शामिल हैं. अधिकारी के मुताबिक घाटी में अभी भी लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी जारी है.

बता दें कि घाटी में बीते 92 दिनों से जन-जीवन सामान्य नहीं हो सका है. आठ जुलाई को सेना ने एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया था. जिसके बाद से घाटी में हिंसा जारी है. इस हिंसा में अब तक 84 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें दो पुलिस कर्मी भी हैं, वहीं हजारों घायल हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement