J-K: पुलवामा में आतंकियों का PDP नेता के घर पर हमला, फायरिंग

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि संदिग्ध आतंकियों का एक ग्रुप  PDP के जोनल प्रेसिडेंट मोहम्मद अशरफ मीर के दादसेरा वाले घर पर धावा बोला. वारदात के समय मीर घर पर मौजूद नहीं थे. इसके बावजूद आतंकियों ने पूरे घर में तोड़फोड़ की और दरवाजे-खि‍ड़कियां और कांच के सामान तोड़ डाले.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकुर कुमार / अशरफ वानी

  • पुलवामा ,
  • 21 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

जम्मू कश्मीर में पिपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. मिली खबर के अनुसार संदिग्ध आतंकियों ने एक और PDP नेता के घर पर हमला करके उसे तबाह कर दिया. पुलवामा जिले के ट्राल इलाके के दादसेरा गांव में स्थानीय PDP लीडर के घर को आतंकियों ने नद सिर्फ नुकसान पहुंचाया बल्कि फायरिंग करते हुए वारदात वाली जगह से फरार हो गए.

Advertisement

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि संदिग्ध आतंकियों का एक ग्रुप  PDP के जोनल प्रेसिडेंट मोहम्मद अशरफ मीर के दादसेरा वाले घर पर धावा बोला. वारदात के समय मीर घर पर मौजूद नहीं थे. इसके बावजूद आतंकियों ने पूरे घर में तोड़फोड़ की और दरवाजे-खि‍ड़कियां और कांच के सामान तोड़ डाले.

घर को नुकसान पहुंचाने के बाद आतंकी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आपको बता दें कि एक दिन पहले आतंकियों ने स्थानीय विधायक के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था.

वहीं इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने पू्र्व सरपंच रसूल गनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि पूर्व सरपंच गनी PDP से जुड़े थे और शॉपकीपर थे. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में अज्ञात आतंकियों ने उन पर गोलियां बरसाई थी. यही नहीं वारदात के दूसरे दिन उनके घर को गांववालों ने आग लगा दी थी. आरोप है कि ऐसा आतंकवादियों के कहने पर किया गया. उस दौरान जम्मू और कश्मीर डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया था कि 'घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बल पूर्व सरपंच के घर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement